रामपुर, फरवरी 22 -- उज्जैन,मध्यप्रदेश वाले परम् संत जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त महाराज के आदेशानुसार देश भर में चलाये जा रहे शाकाहार, नशामुक्त प्रचार अभियान के अंतर्गत जनपद रामपुर में 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ हुए शाकाहार प्रचार अभियान कार्यक्रम का समापन दिवस के अवसर पर मोमिनपुर में आयोजित सतसंग कार्यक्रम में केशव दत्त जोशी ने बताया कि जयगुरुदेव नाम किसी इंसान का नहीं बल्कि प्रभु का नाम है। इस समय परमात्मा की पूरी शक्ति जयगुरुदेव नाम में भरी हुई है। शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त इंसान के लिए जयगुरुदेव नाम मुसीबत में और हर अच्छे काम में मददगार है इसकी परीक्षा लेकर देख सकते हैं। मांस मनुष्य का भोजन नहीं है, लेकिन जान अनजान में मनुष्य ने अंडा, मछली, मांस, शराब जैसी गंदी चीजों को खा पी करके भगवान् के बनाये मनुष्य शरीर रूपी मन्दिर यानि जिस्मानी मस्जि...