छिबरामऊ (कन्नौज), सितम्बर 19 -- यूपी के कन्नौज में तीन बच्चों की मां को हासिल करने के लिए उसके बेटे को तमंचे की नोक पर बंधक बनाने वाले प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा पुलिस ने सात घंटे बाद खत्म करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस सुबह से शाम तक प्रेमी को समझाने का प्रयास करती रही। हाथ जोड़कर उसे मासूम को छोड़ने की गुहार लगाती रही। इसके बाद भी वह नहीं माना तो एसओजी बुला ली गई। एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। पहले मासूम को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया फिर प्रेमी को जकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस ने भी गोली मारकर उसे दबोच लिया। इस दौरान एसओजी प्रभारी भी चुटहिल हो गए। घायल प्रेमी को पहले सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां से मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया है। मासूम को भी पुलिस ने सकुशल बंधकमुक्त कराकर अस्पताल भिजवाया है कांशीरा...