धनबाद, नवम्बर 28 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय गोविंदपुर में गुरुवार को एक खास समुदाय लोगों ने बच्चों के हाथ जोड़कर प्रार्थना करने को लेकर आपत्ति जताई। जमकर हो-हंगामा किया। सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस स्कूल पहुंची। मामला को शांत कराते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. मुस्तकीम को पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गई। करीब छह घंटे तक उन्हें थाना में रखा गया। पीआर बॉन्ड पर उन्हें छोड़ा गया। शांतिप्रिय लोगों के आगे-आने से अप्रिय वारदात नहीं हुई। मामला बुधवार को आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। संविधान दिवस पर छात्रों को एकत्रित कर शिक्षकों ने उन्हें संविधान से जुड़ी बातें बताई। मौके पर प्रार्थना सभा भी हुई। इस दौरान कुछ छात्र हाथ जोड़कर तथा कुछ हाथ बंद कर खड़े थे। एक बीएड प्रशिक्षु ने सभी छात्रों से एक ही मुद्रा ...