लखनऊ, दिसम्बर 1 -- चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास रविवार सुबह 10:30 बजे हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़े सात साल के बेटे को बचाने दौड़ी महिला को रोडवेज बस चालक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह कानपुर नगर निगम में हेड क्लर्क थी। महिला अपने तीन बच्चों के साथ गृह जनपद उन्नाव जा रही थी। हादसे के बाद भाग रहे चारबाग डिपो के रोडवेज बस चालक को भीड़ ने दौड़कर पकड़ा और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के मुताबिक हादसे की शिकार संगीता रावत (40) उन्नाव जनपद के शुक्लागंज में आर्दशनगर की रहने वाली थीं। वह कानपुर नगर निगम में हेड क्लर्क के पद पर तैनात थीं। उनके बड़े बेटे राहुल ने बताया कि वह मां, मामा, छोटी बहन जाह्नवी और भाई आदी के साथ यहां शहीदपथ किनारे स्थित यूनानी हॉस्पिटल ...