मुरादाबाद, फरवरी 15 -- नगर में एक शादी समारोह में दाहिने हाथ की उंगली काटने के मामले में दर्ज मुकदमे पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिला रामपुर के थाना शाहाबाद के गांव लश्करगंज के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 19 जनवरी को वह एक शादी समारोह में पहुंचे थे। जहां उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उसके दाहिने हाथ की उंगली काटकर अलग हो गई बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे के आधार पर आरोपी राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी पंजाबी मंदिर बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...