मुजफ्फरपुर, जून 23 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के जोगिया गांव में सोमवार को जमीन के विवाद में जोगिया निवासी नौशाद आलम के हाथ की अंगुली में दांत काटकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ नौशाद को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें मो. अली, मो. शाकिर, मो. मजीद व मो. जाकिर को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता मो. इसराइल चौर में खेत देखने गया था। इसी दौरान सभी आरोपित पिता के साथ मारपीट करने लगे। बचाव करने पहुंचा तो मो. जाकिर ने दाहिने हाथ की अंगुली को दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया की कारवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...