हरिद्वार, सितम्बर 6 -- नवोदय नगर निवासी चालीस वर्षीय श्रीचंद की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों एवं अन्य लोगों ने चिकित्सक की लापरवाही को मौत का कारण बताया। इसके बाद शनिवार सुबह हिन्दुस्तान यूनीलीवर में काम करने वाले कर्मचारी एवं अन्य लोग अस्पताल आ पहुंचे। परिजनों ने अन्य लोगों ने चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप भी इस दौरान लगाए। इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग भी की है।हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी के कर्मचारी श्रीचंद की दुर्घटना में हाथ में चोट लगी गई थी। श्रीचंद के भाई भागचंद के अनुसार हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर ने उसके हाथ का दो अगस्त को ऑपरेशन कर रॉड डाली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...