अमरोहा, जुलाई 23 -- इमाम जैनुल आबेदीन की शहादत पर शहर अमरोहा में सोमवार रात को दूसरे दिन भी मजलिस और ताबूत की बरामदगी का सिलसिला जारी रहा। शहर के मोहल्ला मजापोता, दानिशमंदान, सद्दो व सट्टी में मजलिस के बाद ताबूत निकाला गया, जिसकी ज्यारत के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस दौरान मौलाना कामरान, मौलाना डा.शहवार हुसैन और अन्य शिया धर्मगुरुओं ने इमाम की शहादत का बयान पेश किया। मोहल्ला मजापोता में आयोजित मजलिस में मौलाना कामरान ने कहा कि इमाम सज्जाद ने कैद के आलम में भी इबादत नहीं छोड़ी, इस दौरान मातमी अंजुमनों ने नौहा ख्वानी की। वहीं, देर रात मोहल्ला सद्दो की इमाम बारगाह व इमाम बारगाह दरबार शाह अबुल हसन में नौहा ख्वानी हुई। जिस पर अजादारों ने मातम किया। अजाखाना दरबारे हुसैनी में भी ताबूत बरामद इमाम जैनुल आबेदीन की शहादत का जिक्र किया ...