मिर्जापुर, अक्टूबर 2 -- यूपी के मिर्जापुर में अष्टमी/नवमी की रात पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध परंपरागत धुनुची नृत्य पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा को मनाने की विधा को देख हर कोई ठगा सा रह गया। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची नृत्य कर मां को प्रसन्न करने के लिए आराधना की। हाथों में लोहबान, धूप, नारियल का छिलका,कूपूर से भरे धुनुची लेकर भक्ति में भाव विह्वल होकर नृत्य किया। उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस अवसर पर एसएसपी के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। धुनुची नाच के साथ पश्चिम बंगाल वाद्ययंत्र ढाक,कासुर को ढाकियों ने बजाते हुए भक्ति और श्रद्धा की ऊर्जा का संचार किया। ढाक से निकली हर आवाज मां दुर्गा को समर्पित रहा। ढाक और कसुर बजाने के लिए भी बहार से विशेषज्ञ आए थे...