मोतिहारी, मई 10 -- मधुबन,निज संवाददाता। हाथों की मेंहदी का रंग अभी फीका भी नहीं हुई थी और न सुहाग का जोड़ा शरीर से उतरा था कि सड़क दुर्घटना में पति की मौत से नवविवाहिता ललिता का सुहाग उजड़ गया। ससुराल आते ही उसके माथे का सिंदूर धूल गया। वह महज 16 घंटे के लिए सुहागिन बन सकी। इस घटना से नवविवाहित युवक के घर में कोहराम मच गया है। पति की मौत से शादी का जोड़ा उतारकर व चूड़ियां तोड़कर पत्नी ललिता कुमारी फूट-फूटकर रोते-रोते बेसुध हो गयी है। मृत युवक मधुबन थाना के घेघवा ग्राम के नागेंन्द्र सहनी का पुत्र राजकुमार सहनी (19) था। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव का पोस्टामार्टम कराकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है। घर के सबसे छोटे औलाद की मौत से मां महली देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बहन...