सीतापुर, मई 10 -- यूपी के सीतापुर में वधू पक्ष ने शादी को लेकर जो तैयारियां की थीं, वह सारी धरी की धरी रह गईं। दुल्हन सजधजकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे ने धोखा दिया। हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन बारात का इंतजार ही करती रह गई, लेकिन न बारात पहुंची और न ही दूल्हा। दूल्हे के बारात न लाने की जब लड़की वालों को पता चला तो सभी माथा पकड़ लिया। दुल्हन फूट-फूट कर रोने लगी। पीड़ित पक्ष ने सदरपुर थाना क्षेत्र में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी भोला चौहान ने अपनी बेटी शारदा चौहान का विवाह बाराबंकी जिले के डिग्वा गांव निवासी सुभाष चौहान पुत्र शिवकुमार से तय किया था। परिजनों के अनुसार पांच मार्च को गोदभराई हुई थी और सात मई को तिलक हुआ था। नौ मई को विवाह की सारी तैयारियां की गई ...