बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- हाथों में मरीज की जान : रोगी को पानी चढ़ाने के लिए हाथ में बोतल पकड़ खड़ी रहीं महिला पावापुरी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली महिला को स्वयं पकड़नी पड़ी स्लाइन की बोतल, वीडियो हुआ वायरल माहिला ने कहा-मांगने पर भी नहीं मिला स्लाइन स्टैंड फोटो : वायरल फोटो : हाथों में स्लाइन की बोतल पकड़ी महिला की वायरल तस्वीर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन को स्वयं स्लाइन की बोतल पकड़े रखने की मजबूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना न केवल चिकित्सा व्यवस्था की गंभीर कमियों को उजागर करती है, बल्कि मानवीय संवेदना के अभाव को भी दर्शाती है। हाथों में मरीज की जान है। इसमें थोड़ी-सी गड़बड़ी से रोगी क...