लखनऊ, मई 23 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के वीर जवानों के शौर्य की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की अगुवाई में तिरंगा यात्रा बिजनौर स्थित शीतला माता मंदिर से निकाली गई। यात्रा के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह हाथों में तिरंगा थामें, पूरी रास्ते भर युवाओं में जोश का संचार करते रहे। यात्रा के सैकड़ों की संख्या में युवा और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा सरवन नगर स्थित हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, मोहित तिवारी, केके श्रीवास्तव, शिव बक्श सिंह, लवकुश रावत, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, पूर्व प्रधान सोनू माली, केएन सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिंदी हि...