संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को लेकर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में पदाधिकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। शुक्रवार को बीएमबीएल जैन कॉलेज में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई की सराहना की। सेना के जवानों का आभार जताया। संयोजक संभव जैन ने कहा कि सेना के साथ पूरा राष्ट्र को खड़ा होना चाहिए। सेना के शूरवीर जवान भारत की जनता के लिए सीमाओं पर लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंदूर का बदला लेने वाला भी किसी का सिंदूर है। इस दौरान नकुल प्रताप सिंह, नागेश कुमार, देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, सौरभ सक्सेना, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, अक्षय सिंह व अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...