बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर। गन्ना मूल्य वृद्धि व किसानों की अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर हाथों में गन्ने लेकर बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। सोमवार को गन्ना मूल्य वृद्धि, आगामी पेराई सत्र में शुगर मिल गेट और उनके क्रय केंद्रों पर पूर्ण रूप से घटतौली पर रोक, बकाया गन्ना भुगतान और गुलदारों के आतंक से मुक्ति आदि मांग को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गन्ना समिति परिसर बिजनौर में एकत्रित हुए और एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। जिसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौधर...