इंफाल, फरवरी 7 -- Manipur: पिछले लंबे अरसे से मणिपुर में हालत काफी खराब हैं। इस बीच मणिपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग हाथों में हथियार लेकर मैदान में फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने अपने हाथ में जो हथियार ले रखा है वह कोई साधारण बंदूकें नहीं हैं, बल्कि एके-47 और अमेरिका की एम सिरीज की असॉल्ट राइफल हैं। फुटबॉल मैच वॉर्मअप का यह वीडियो सबसे पहले मणिपुर के कंगपोकपी जिले के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के पेज पर दिखाई दिया था। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर जगह का नाम लिखा हुआ है। यह जगह नोहजांग किपगेन मेमोरियल प्लेग्राउंड है, जो गमनोमफाई गांव में स्थित है। यह गांव मणिपुर की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है। वीडियो में जो खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं उनकी फ...