हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी व सांस रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने वायुजनित संक्रमण नियंत्रण (एयरबॉर्न इंफेक्शन कन्ट्रोल) पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नर्सिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में टीबी व श्वांस रोग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आरजी नौटियाल ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हाथ की स्वच्छता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, मास्क, गाउन आदि का उपयोग करना चाहिए। दूषित जगहों पर जाने से बचना चाहिए। सतहों और उपकरणों की नियमित सफाई करनी चाहिए। जिन संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीके उपलब्ध हैं, उनके लिए टीके लगवाने चाहिए। माइक्रोबॉयोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने कहा कि चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल ...