लखनऊ, मई 5 -- विश्व हाथ स्वच्छता दिवस व पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग स्थापना दिवस पर कार्यक्रम लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हाथों की उचित साफ-सफाई न रखने से तमाम तरह की गंभीर बीमारी हो सकती हैं। इसमें लिवर संक्रमण, पीलिया समेत दूसरी गंभीर बीमारी हो सकती हैं। खाने-पीने की चीजों में साफ-सफाई नहीं रखने से हेपेटाइटिस ए का भी खतरा रहता है। हाथ न धोने व दरवाजे का हैंडल पकड़ा है तो कीटाणु दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। यह बातें पीजीआई के निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमन ने कही। वह सोमवार को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। पीजीआई प्रेक्षागृह में कार्यक्रम हुआ। निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि हाथों की स्वच्छता बेहद जरूरी होती है। इसकी मदद से कई तरह के संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। हाथों प...