अलीगढ़, मई 18 -- -गोदा थाना क्षेत्र के पेंठ चौराहे पर हुआ हादसा -फाइल फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गोदा थाना क्षेत्र के पेंठ चौराहे के पास शुक्रवार को बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गए। 11 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी। अभी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी,उससे पहले ही सुहाग उजड़ गया। वह ससुराल से घर लौट रहा था। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। गोदा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा बुजुर्ग निवासी राहुल (30) पुत्र ओमप्रकाश निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिवार में पांच बहन भाइयों के बीच तीसरे नंबर का था। बीते पांच मई को राहुल की शादी गुलावटी निवासी हिना के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह पत्नी हिना के साथ गुलावठी (ससुराल) से बाइक पर घर लौट रहा था। पेंठ चौराहे पर पहं...