चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- सोनुवा, संवाददाता कोल्हान डीएफओ कुलदीप मीणा सोमवार को बिला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने विगत दिनों हाथी हमले में मारे गये बिला गांव केंदूकोचा वनग्राम के मृतक जोंगा लागुरी के पति चंद्रमोहन लगुरी व अन्य परिजनों से मिल कर जोंगा लागुरी के मौत पर खेद जताते हुए ढांढस बांधा। डीएफओ ने मृतक के पति को कम्बल प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने चन्द्रमोहन लागुरी को जल्द से जल्द मुआवजा की राशि देने का वादा किया। डीएफओ कुलदीप मीणा ने ग्रामीणों क बताया कि हाथी को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए वन विभाग के कर्मी व अन्य विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है। जल्द ही हाथी को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जगह पर ले जाया जाएगा। इस दौरान डीएफओ व वन कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथी आने पर उसे भगाने के उपाय बताने के साथ टॉर्च और पटाखे का वितरण किया।...