लातेहार, जुलाई 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार लातेहार जिला में हाथियों का आतंक जारी है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले आदिवासी इससे विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं। प्रतुल ने कहा कि कई बार शिकायतें मिलती है कि वन विभाग नियम अनुकूल मुआवजा और अनाज नहीं दे रहा है। प्रतुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उपायुक्त लातेहार का ध्यान बीती रात चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत के महुआमिलान ग्राम के टोला लोहसिंघना में बीती रात हाथियों ने जबरदस्त उत्पात मचाए जाने पर ध्यान आकृष्ट किया। प्रतुल ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि 20- 22 हाथियों का झुंड ने गांव में घुसकर कई घरों को तबाह कर दिया और अनाज खा गया। आदिवासियों के अनेक घर बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांव का स...