चतरा, जुलाई 29 -- टंडवा, प्रतिनिधि। हाथियों के आतंक से टंडवा के जंगली इलाका सहमा हुआ है। लगातार गांवों में हाथियों के विचरण को देखते हुए टंडवा वन प्रक्षेत्र के रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने सोमवार को अंतर्गत सराढू (सुइयाटांड) में हाथी प्रभावित क्षेत्र में पटाखा, सोलर लालटेन का वितरण ग्रामीणों के बीच किया। रेंजर ने लोगों से एलर्ट रहने और हाथी देखते ही पटाखा छोड़ने की अपील की। इस मौके पर कार्तिक पासवान, शत्रुघन चौबे, सत्यनारायन रविदास, निर्मल मुंडा, इंद्रदेव आर्य उपस्थित थे। बताया गया कि एक हाथी अभी भी सुइयाटांड में ही है। जो कई घरों को क्षति पहुचा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...