रामगढ़, अक्टूबर 29 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के केदला दक्षिणी पंचायत अंतर्गत परसा बेड़ा साव टोला निवासी सबिता देवी (30) पति बबलू भुंइया को मंगलवार की अल सुबह जंगली हाथी ने घर के अंदर घूस कर घायल कर दिया था। घायला अवस्था में परिजन उसे वेस्ट बोकारो स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल ले गए। जहां पर घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया। केदला से रामगढ़ जाने के क्रम में घायल सबिता की मौत हो गई। घटना के बावत मृतक का भाई सुखदेव बेदिया ने बताया कि 13-14 की संख्या में जंगली हाथी सोमवार की रात परसा बेडा के आस पास जंगल में आया हुआ था। जिसमें से कुछ हाथी तीन बजे के आस पास अचानक गांव में घूस गए। घूसते ही मेरे घर का दीवार तोड़ दिया। अचानक हाथी के हमले से घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मेरी बहन अचानक अपने क...