चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर। चकधरपुर रेल मंडल सह पड़ोसी रेल मंडलों में एलिफेंट मुवमेंट को लेकर आगामी 28 दिसंबर तक कई मेमू ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है। चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने हाथियों एवं ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए मंडल से होकर चलने वाली 16 मेमू ट्रेनों को 28 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया है। मौजूदा कुहासा को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों की गति कम करने का आदेश दिया गया है। पिछले 22 दिसंबर से मंडल से होकर चलने वाली 16 मेमू ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 25 से 28 दिसंबर तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में राउरकेला-चक्रधरपुर रौउरकेला मेमू, टाटा-राउरकेल-टाटा मेमू, हटिया झारसुगुड़ा-हटिया मेमू, राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू, बीरमित्रपुर-...