जबलपुर, अप्रैल 22 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू गांव बनाने वाले अभियान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हाथी बनाने चले थे, अब चूहा बनाने लगे हैं। स्वामी ने कहा कि ऐसा क्या हो गया है कि अब ये हिन्दू राष्ट्र बनाने की जगह हिन्दू गांव बनाने में लग गए हैं। अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले के तार धीरेंद्र शास्त्री की प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात से भी जोड़े। उन्होंने कहा कि हमारे मन में तो अभी यही जिज्ञासा है कि जो व्यक्ति हिन्दू राष्ट्र बनाने चला था, क्या ऐसा हो गया इतने बीच में कि अब वो हिन्दू राष्ट्र की जगह हिन्दू गांव बनाने लग गए। शंकराचार्य ने कहा कि विशेषकर प्रधानमंत्री जी से मिलने के बाद ऐसा क्या हो गया है कि अब ये हिन्...