सिमडेगा, जुलाई 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, कांग्रेस नेता मो कारु बुधवार को हाथी प्रभावित गांव कोरंजो का दौरा किया। साथ ही हाथी प्रभावित ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक की समस्या सुनाते हुए विभाग के कार्यों को लेकर असंतोष व्यक्त किया। मौके पर ग्रामीण आलर बिलुंग ने बताया कि रात में एक हाथी ने आकर घर को तोड़ते हुए घर में रखे अनाज को खो गया। घर वाले डर के मारे एक कोने पर दुबक गए। गांव के लोग किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। घटना में घर में रखा कुर्सी, टेबल, पलंग, बर्तन आदि बर्बाद हो गया। उन्होंने जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं कांग्रेस नेताओं ने उन्हें एक बोरी चावल दिया।साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। मौके पर सुशील बोदरा, बिजय बिलुंग,सुनील, शहबाज आद...