गुमला, सितम्बर 20 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जरमना पारिश मैदान में वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित और जरूरतमंद किसानों के बीच टॉर्च वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुरुमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम ने कुल 50 टॉर्च किसानों को प्रदान किए।रेंजर जगदीश राम ने बताया कि ये टॉर्च रात के समय किसानों को हाथियों से अपनी फसलों और अनाज की सुरक्षा में सहायक साबित होंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो, मंडल अध्यक्ष रिजवान अंसारी, जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।टॉर्च का लाभ मुख्य रूप से रेंगारी, चटकपुर, कोड़ी, श्रीनगर, करमटोली, पतराटोली सहित कई हाथी प्रभावित गांवों के किसानों को मिला। इस अवसर पर डुमरी प्रभारी वनपाल सुखदेव लकड़ा, चैनपुर प्रभारी वनपाल चंद्रेश चरण उरांव, वनरक्षी नवल किशोर, बिजेंद्र उरांव...