हजारीबाग, अगस्त 2 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड की गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला गिधनियां में बीते सोमवार की रात में हाथियों द्वारा ध्वस्त किए गए घर के पीड़ितों के बीच आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया है। पीड़ितों में मुनिया देवी पति मोतीलाल मरांडी तथा मालती देवी पति छोटू मरांडी शामिल हैं। प्रत्येक को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देश पर जप्रवि डीलर टेकलाल महतो द्वारा 35-35 किलो खाद्यान्न दिया गया। बता दें कि गिधनियां में हाथियों द्वारा दो घरों को ध्वस्त कर घर में रखे चावल, गेहूं, आटा, आलू समेत कई सामानों की क्षति कर दी थी। पीड़ितों के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया था। इसे लेकर जेएलकेएम जिलाध्यक्ष सह विष्णुगढ़ उपप्रमुख सरयू साव ने बीडीओ तथा एमओ से पीड़ितों के लिए तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की थी। खाद्य...