गिरडीह, अक्टूबर 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पश्चिमी जोन के ग्रामीणों की बैठक मुंडरो मुखिया बंधन महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को तुकतुको गांव में हुई। बैठक में जंगली हाथियों के द्वारा बरपाए गए कहर के बावजूद भुक्तभोगियों को मुआवजा राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। कहा गया कि जंगली हाथियों के द्वारा धान की फसलों को रौंद दिया गया है। बॉउंड्री तोड़ दी गई है। इससे किसानों एवं ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है। हाथी प्रभावितों के द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर वन विभाग में आवेदन जमा किया जाता है एवं क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की जाती है। वन विभाग के द्वारा भी मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया जाता है। मगर मुआवजा नहीं मिल पाता है। मुखिया बंधन महतो ने कहा कि जंगली हाथियों के अलावा पश्चिमी जोन के मुंडरो, अटका पूर्वी, पश्चिमी, अड़वारा, धरगुल्ली,...