अररिया, सितम्बर 20 -- 22 सितंबर को होगा कलश स्थापना, होगी जोरदार बारिश मुख्यालय में 10 जगहों पर होती है मां दुर्गा की पूजा-अर्चना। -मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में होगी विशेष पूजा, मंदिरों को दिया जा रहा है भव्य रूप अररिया, वरीय संवाददाता इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व एक अक्तूबर दिन बुधवार तक चलेगा। वहीं दो अक्टूबर को विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। वैसे तो माता रानी सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है। मां जगदंबे के आगमन की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन पर निर्भर करती है। यानी नवरात्रि की शुरुआत जिस दिन होती है, उस दिन...