घाटशिला, फरवरी 29 -- चाकुलिया की कालियाम पंचायत के राजाबाजा जंगल से निकल कर और अप और डाउन रेलवे ट्रैक को पार कर विगत रात्रि हाथियों के एक ने भातकुंडा पंचायत में सुनसुनिया जंगल से सटे मेम क्लब के पास जमकर उत्पात मचाया। दल से बिछड़े एक हाथी ने कुशल महतो के होटल को तोड़ दिया। होटल के मालिक कुशल महतो ने बताया कि विगत रात्रि हाथियों का एक दल पास स्थित सुनसुनिया जंगल से निकला और दल से बिछड़ कर एक हाथी ने होटल की दीवार को तोड़ दिया। सूचना पाकर वनरक्षी अनूप बेरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग द्वारा क्षति हुई पूर्ति राशि के भुगतान के लिए उन्होंने होटल मालिक को फार्म उपलब्ध कराया। हाथियों ने पास स्थित बाघबासा गांव में घुसकर भी उपद्रव मचाया। हाथियों ने रतन किस्कू के घर को तोड़कर धान खाया और बर्बाद किया। रतन किस्कू के पुत्र विश्वनाथ किस्कू...