चाईबासा, अप्रैल 14 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने कहा कि अजय कुमार महतो द्वारा शिक्षकों को गुमराह कर दिगभ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पश्चिमी सिंहभूम जिला के साथ अन्य जिलों में भी गलत संदेश के साथ विरोध किया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि शिक्षकों को भी समझना चाहिए कि अजय महतो का पहले से ही विवाद चल रहा है। उन पर चक्रधरपुर के चैनपुर में प्रशिक्षुओं प्रेक्टिकल के नाम से अपने बैंक खाता में पैसा लेने का आरोप भी लगा है, जिसका पूरा सबूत विभाग के पास मौजूद है। स्कूल से गायब रहने के मामले में भी स्पष्टीकरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...