चम्पावत, अगस्त 17 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग से लगे थवालखेड़ा गांव में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। गत रात्रि हाथी ने पूर्णागिरि मार्ग से लगे थवालखेड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया, हाथी ने गांव में प्रवेश कर ग्रामीण तारा दत्त जोशी, गिरीश जोशी, केशव दत्त , दयाकिशन और सतीश चंद्र की खेतों में लगी धान की फसल को रौंद दिया। जाग होने पर ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी को जंगल की और खदेड़ा। ग्राम प्रधान हेमा जोशी ने वन विभाग से किसानों को धान की फसल की क्षति का मुआवजा देने तथा हाथी के गांव में प्रवेश रोकने को कारगर कदम उठाने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...