कोडरमा, मई 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र में एक बार फिर हाथी ने भारी उत्पात मचाया है। पिछले शुक्रवार की रात हाथी ने गड़गी गांव पहुंचकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने दो घरों को निशाना बनाया। पीड़ित वकील अंसारी ने बताया कि करीब डेढ़ बजे घर के पीछे से हाथी आया और दरवाजा में जोर से धक्का दिया। इससे दरवाजा नहीं खुला। फिर बगल में किचन का खिड़की था, जो तोड़कर किचन में रखे करीब दो क्विंटल चावल, सरसों 50 किलो, आटा सहित अन्य रखे राशन की सामग्री को चट कर गया। फिर घर की बाउंड्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लगभग 50 हजार की आर्थिक क्षति हुई है। वहीं गांव की साइना खातून ने कहा कि हम सभी घर के सदस्य छत पर सोए थे। तभी रात को खिड़की टूटने का आवाज सुनाई दी, तो आहट हुई कि घर में कोई घुस गया है। तभी मेरी बेटी नीचे जाकर देखा तो हाथी की आवाज आ र...