चाईबासा, जनवरी 16 -- चाईबासा,संवाददाता। इन दिनों जिले में अलग-अलग जगहों पर हाथियों का लगातार प्रकोप जारी है। इसी क्रम में एक हाथी ने चाईबासा से मात्र 12 किलोमीटर दूर झींकपानी और टोंटो प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र दोकट्टा, दलकी और नीमडीह गांवों में फसल को बर्बाद कर दिया, इसके साथ ही नीमडीह में तीन घर को भी तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो महीना से लगातार हाथियों का प्रकोप जारी है। जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात लगभग 7 बजे की है। हाथी ने नीमडीह गांव के जामदार बलमुचू और सिपाही बलमुचू के घर को तोड़ दिया। जामदार बलमुचू ने बताया कि लगभग 7:30 बजे रात में उनका पूरा परिवार के 6 सदस्य भोजन कर सो रहे थे। इस दौरान हाथी ने उनके घर को तोड़ना शुरू कर दिया। हाथी के द्वारा घर को तोड़ने का आभास होने पर वह किसी तरह उसे जगह से भागने ...