आदित्यपुर, अगस्त 21 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल के रसूनिया गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। बुधवार तड़के करीब तीन बजे प्राथमिक विद्यालय के दरवाजा और खिड़की को तोड़ दिया। बाबूलाल महतो के घर एवं आशीष प्रसाद की राशन दुकान के दरवाजा को तोड़ दिया। हाथी के हमले के वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकलने में सफल रहे। हाथी ने खेत में लगी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...