लातेहार, सितम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथी ने बीते रात तीन घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर गया। साल्वे पंचायत के जबरा धोबनी नदी के समीप निवासी सुमित्रा देवी पति स्व़ डगन भुर्इयां, सीता देवी पति स्व घुठु भुर्इयां व सुनील भुर्इयां पिता जगन भुर्इयां ने बताया कि बीते रात 3 बजे के आसपास एक हाथी चिंघाटते हुए आया। घर को क्षतिग्रस्त करने लगा। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए। सुबह आकर देखे तो घर क्षतिग्रस्त है। साथ ही घर में रखे अनाज को भी हाथी चट कर गया था। सुमित्रा देवी व सीता देवी के पुत्र बाहर मजदूरी करने गये है। सीता के पति की मृत्यु बस की चपेट में आने से 06 माह पूर्व ही हुई है। तीनों पीड़ित परिवार ने वन विभाग के कर्मियों से मुआवजे की गुहार लगाई है। इधर हाथी से घर क्षतिग्रस्त होने की स...