लातेहार, जुलाई 21 -- बारियातू, प्रतिनिधि। जंगली हाथी ने बीते रात साल्वे पंचायत के बरनी निवासी तीन किसानों के धान के बिचड़े को रौंद कर बर्बाद कर दिया। बरनी के किसान मंगर गंझू, बलास गंझू व बालजीत गंझू ने बताया कि बीते रात हाथी गांव में पहुंचा। गांव में पहुंचते ही बालजीत गंझू के घर की खिड़की को तोड़ते हुए खेत की ओर निकल गया। फिर हाथी ने मंगर गंझू के 25 किलो, बलास के 10 किलो व बालजीत के 9 किलो धान के तैयार बिचड़े को रौंद कर बर्बाद कर दिया। जिससे मंगर को 10 हजार, बलास व बालजीत को 04 -04 हजार रुपये की क्षति हुई है। साथ ही मेहनत मजदूरी अलग से। ज्ञात हो कि बीते बुधवार को हाथी ने साल्वे में आधे दर्जन घर व कई किसानों के धान के बिचड़े को क्षतिग्रस्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...