गुमला, जनवरी 30 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर थाना अंतर्गत बेंदोरा गांव में जंगली हाथी का आतंक जारी है। मंगलवार रात जंगली हाथी ने गांव में प्रवेश कर चार घरों पर हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अनाज को भी चट कर गया। पीड़ित किसानों के अनुसार मंगलवार की रात 10 बजे के करीब एक जंगली हाथी गांव में घुसकर उत्पाद मचाने लगा। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। जंगली हाथी ने रात भर गांव में उत्पात मचाते हुए चार घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे कई सामानों को भी रौंद डाला। बुधवार की सुबह बजे बजे असरों और बेंदोरा गांव के ग्रामीण मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कोड़ी जंगल की ओर खदेड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रक्षकों ने पीड़ित किसानों से मिलकर नुकसान का आकलन किया और उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। घटना से ग्रामीण काफी ...