नई दिल्ली, फरवरी 11 -- यूपी के बहराइच जिले में सोमवार देर रात खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दिया जंगल के निकट बसा हुआ है। गांव निवासी किसान बृजलाल (75) सोमवार रात को खेत की रखवाली के लिए गया था। किसान पेड़ से लगे मचान पर बैठा था। जंगली और पालतू जानवरों से वह फसल की सुरक्षा कर रहा था। इसी दौरान रात ढाई से तीन बजे के मध्य एक हाथी आ गया। उसने इंसान की गंध महसूस करते हुए पेड़ को उखाड़ दिया। किसान के नीचे गिरते ही हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। जिससे किसान की मौत हो गई। मंगलवार सुबह कि...