हरिद्वार, जून 5 -- लालढांग क्षेत्र के कटेबड़ निवासी किसान तजेंद्र सिंह के खेत मे टस्कर हाथी आ धमका। हाथी ने गन्ने और धान की नर्सरी को तहस नहस कर दिया। किसान ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर से हाथी को भगाने का प्रयास किया तो टस्कर हाथी ने ट्रैक्टर पर हमला कर दिया। किसान ट्रैक्टर लेकर भागने लगा तो हाथी ने किसान का ट्रैक्टर पलट दिया। इससे किसान छिटक कर दूर जा गिरा और सौ मीटर की दूरी पर गोदाम मे छिपकर जान बचाई। किसान ने फोन कर पड़ोसी किसान दारा सिंह को तत्काल खेत मे बुलाया। जैसे ही किसान ट्रैक्टर लेकर खेत मे पहुंचा तो हाथी ने उस पर भी हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...