लातेहार, सितम्बर 23 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत तस्तबार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब झुंड से भटककर एक जंगली हाथी विद्यालय परिसर में आ कर विद्यालय का मेन गेट तोड़ दिया। घटना के समय विद्यालय में 500 से अधिक बालिकाएं मौजूद थीं। विद्यालय की प्राचार्या शिखा कुमारी ने बताया कि हॉस्टल गेट से काफी अंदर स्थित होने के कारण सभी छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित रहीं। बावजूद इसके अचानक हुई, इस घटना से छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित पहल करते हुए हाथी को सुरक्षित स्थान की ओर भेजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...