किशनगंज, मार्च 23 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती ईलाकों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। पिछले 85 दिनों के अंदर सीमावर्ती ईलाकों में हाथियों के आने की यह 10वीं घटना है। पिछले 10 दिनों में चौथी बार आये हाथियों की झुंड ने शुक्रवार की मध्य रात के समय सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करते हुए धनतोला पंचायत के विभिन्न जगहों पर मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए मुलाबाड़ी और पीपला गांव के बीच मक्के के खेतों में शनिवार को दिनभर डेरा डाले रखा। झुंड में आये करीब दर्जन भर हाथियों के मुलाबाड़ी और पीपला के बीच मक्के के खेत में बने रहने के कारण हेमंत कुमार, दीपक कुमार, पवन गोस्वामी आदि किसानों के करीब पांच एकड़ मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है। प्रभावित किसान हताश व निराश हैं। वहीं वन विभाग हाथियों को नेपाल की ओर ड्राइव करने क...