हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार रेंज क्षेत्र में हाथी दीवार बनाने के लिए लंबे समय से वन विभाग को बजट नहीं मिल पा रहा है। हाथी दीवार नहीं बन पाने के कारण आबादी क्षेत्र में अक्सर हाथियों का आवागमन बना रहता है। आगामी कुंभ के आयोजन को लेकर भी हाथी दीवार का बना जरूरी माना जा रहा है। हरिद्वार वन विभाग की ओर से 2021 में हाथी दीवार बनाने और अन्य कार्यों के लिए शासन को बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि इसी वर्ष करीब 3 किलोमीटर की गंगा प्रदूषण से लेकर बिशनपुर तक हाथी दीवार बनाई गई थी। इसका एक बड़ा हिस्सा अब क्षतिग्रस्त भी हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...