मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। शहर के हाथी चौक के पास रविवार की शाम दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच सिगरेट को लेकर कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों वहां से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक पक्कीसराय क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पहले भी हाथी चौक रोड पर आते-जाते देखे गए थे। हालांकि उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...