अररिया, अगस्त 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मूर्ति विसर्जनन के साथ कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान ..हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, राधे कृष्ण की जय आदि के नारे से गुंजायमान होता रहा। इस तरह पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रखंड मुख्यालय सहित बखरी, बलचंदा, बटराहा, कुआड़ी, मधुवनी, रहटमीना, पगड़ेरा आदि जगहों पर मूर्ति को जल स्तरों में प्रवाहित किया गया। ढोल नगाड़े की मधुर संगीत पर श्रद्धालु झूमते रहे। इधर आपदा प्रबंधन मंत्री के निज निवास बटराहा में आचार्य की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री सहित परिजन भी शामिल रहे। प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का बगल में ही बने तालाब में जलार्प...