जामताड़ा, अगस्त 17 -- हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की ...के जयकारे के साथ मना जन्माष्टमी कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों के साथ साथ आमजन भी भक्ति के रंग में सराबोर रहे। नन्हे बच्चे कृष्ण का रूप धर पूरे दिन लोगों को भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं का स्मरण करते रहे इनमें बरमसिया के नन्हे बालक ध्रुव के रूप आकर्षण का केंद्र बना रहा। बताते चलें कि कुंडहित मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, बनकटी स्थित जगन्नाथ मंदिर, गोपाल मंदिर, गदाधर मंदिर, बाबूपुर स्थित राधा गोविंद मंदिर सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरों में उपवास कर रहे श्रद्धालुओं ने शनिवार को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। फोटो कुंडहित 05: जन्माष्टमी पर कृष्ण रूप में बरमसिया का ध्रुव।

हिंदी ...