जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप शुक्रवार दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी दो कारों और एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन हाथी-घोड़ा मंदिर के पास पहुंचते ही चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित ट्रेलर सीधे सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं पास में खड़ी एक बाइक भी ट्रेलर की चपेट में आ गई गई। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त कार और बाइक में कोई भी सवार मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी भी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई। यदि वाहनों में लोग मौजूद होते तो बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनका...