रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के कंडेर क्षेत्र अंतर्गत सिमराबेड़ा महतो टोला के पास रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में सब्जी विक्रेता की जान चली गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सब्जी बेचकर ओमनी वाहन से लौट रहे रामगढ़ के मुर्रामबारी निवासी लखीचरण महतो के पुत्र रविन्द्र दांगी उम्र लगभग 35 वर्ष की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8 बजे सिमराबेड़ा के पास सड़क किनारे हाथी की मौजूदगी थी। इस दौरान रविन्द्र अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। तभी हाथी ने उसके कार पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...