हजारीबाग, मई 27 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। शनिवार के शाम में बरकनगांगो में हाथी के हमले से मृत मजदूर के परिजनों को वन विभाग तत्काल उसे मुआवजा दे। उक्त बातें झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि मृतक सुखलाल मरांडी गिरिडीह जिले के ताराटांड के जोधपुर गांव से अपने साथियों के साथ बरकट्ठा के बरकनगांगो में मजदूरी करने आये थे। जहां हाथी के हमले में मारे गए। बटेश्वर मेहता ने वन विभाग के आरसीसीएफ से मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा तत्काल देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...